गुलदार के आतंक से सहमे ग्रामीण

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर: विकासखंड के पाटाखाल के कई गांवों में बीते कुछ दिनों से गुलदार के आतंक से ग्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:14 PM (IST)
गुलदार के आतंक से सहमे ग्रामीण
गुलदार के आतंक से सहमे ग्रामीण

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर: विकासखंड के पाटाखाल के कई गांवों में बीते कुछ दिनों से गुलदार के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं। क्षेत्र के गौंली, गुरुछोली, सौडू, भंडालीख नौली और बरसोली आदि गांवों में गुलदार शाम ढलते ही गांवों के आसपास घूम रहा है।

पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही गुलदार गांव के समीप आ रहा है। जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि कई बार दो-तीन गुलदार एक साथ घूमते हुए दिखाई दिए। युवा जन संघर्ष मंच के उपाध्यक्ष अजय सेमवाल ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 15 दिन से गुलदार नजर आ रहा है।

गौंली के पूर्व प्रधान मनोज कुमार, सौडू के अनिल बंगवाल आदि ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने के लिए पिजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभागीय लापरवाही से कोई घटना होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी