वैकल्पिक मार्ग से भारी वाहनों को भी संचालन की अनुमति

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर फकोट के पास हाईवे धसने के बाद से वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 10:23 PM (IST)
वैकल्पिक मार्ग से भारी वाहनों को भी संचालन की अनुमति
वैकल्पिक मार्ग से भारी वाहनों को भी संचालन की अनुमति

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर फकोट के पास हाईवे धसने के बाद से वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। वैकल्पिक मार्ग को थोड़ा और काटने के बाद छोटे वाहनों के बाद बड़े वाहनों का संचालन भी यहां से शुरू कर दिया गया है। बीआरओ यहां ध्वस्त सड़क की मरम्मत का काम कर रहा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे को भी तोताघाटी के पास बीती बुधवार शाम खोल दिया गया, लेकिन यहां सुरक्षा कारणों से वाहनों के संचालन के लिए समय सीमा तय की गई है।

बीती शुक्रवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फकोट के पास करीब 40 मीटर धस गया था। इसके कारण राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। मुख्य मार्ग धसने के बाद यहां तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाया गया और बीती शनिवार देर शाम से वैकल्पिक मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई थी। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से बड़े वाहनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि खतरे को देखते हुए यहां पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। उधर, बीआरओ के श्रमिक और जेसीबी मशीन चौबीस घंटे हाईवे की मरम्मत में जुटे हैं। वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी मे पहाड़ी से चट्टान टूटने व बोल्डर आने से यह हाईवे भी छह दिनों तक बंद रहा। तोताघाटी में चट्टान व बोल्डर हटाने के लिए यहां चार जेसीबी मशीन लगई गई। मलबा हटाने के बाद बीती बुधवार शाम हाईवे को भी खोल दिया गया है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ही वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी