पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षित होगा नरेंद्रनगर बाजार

संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर: सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पर्यटन विकास मेला धूमधाम से शुरू हो गया। मुख्यमंत्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 11:10 PM (IST)
पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षित होगा नरेंद्रनगर बाजार
पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षित होगा नरेंद्रनगर बाजार

संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर: सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पर्यटन विकास मेला धूमधाम से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर के लगभग सौ साल पुराने बाजार लाइन की दुकानों का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ मां कुंजापुरी के आशीर्वाद से भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

गुरुवार को नरेंद्रनगर में 45वां सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की रंगारंग शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान नरेंद्रनगर विधानसभा के लिए 13 बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और लगातार विकास योजनाओं की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंजापुरी मेला पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है और मेले में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं, जिससे यह मेला धीरे-धीरे बड़ा स्वरूप ले रहा है। इस अवसर पर स्कूलों और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। प्रतिभाशाली छात्रों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, मेलाध्यक्ष/नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ओम गोपाल रावत आदि मौजूद रहे।

--------------

नरेंद्रनगर के लिए प्रमुख घोषणाएं -

-नरेंद्रनगर में सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण होगा।

-नरेंद्रनगर में बस स्टैंड के समीप 70 वर्षीय पुरानी जीर्ण-शीर्ण डबल स्टोरी भवन का निर्माण कार्य

-नरेंद्रनगर में बाजार लाइन का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण

- नरेंद्रनगर में मोटा नाला / पुलिस थाने के समीप पार्किंग निर्माण का कार्य

-राजकीय इंटर कॉलेज बेरनी एवं ओडाडा में 04-04 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य

-नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती-ढालवाला के अंतर्गत स्टेडियम का निर्माण कार्य

-नगर पंचायत गजा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य

-गजा क्षेत्र अंतर्गत घंटाकरण मंदिर में विश्राम गृह का निर्माण कार्य

- विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई को 2 करोड़

-विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के अंतर्गत दोगी पट्टी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त

- चार पर्वतीय नहरों का पुनर्निर्माण कार्य

-नरेन्द्रनगर से डौर-गुजाराड़ा मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य

-काटल नौदू मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य

-सोनी से नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य

फोटो - नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मेले का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल। जागरण

फोटज्ञ - नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मेले के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते कलाकार। जागरण

chat bot
आपका साथी