बोले विधायक, इलाज में हुई लापरवाही तो होगी कार्रवाई

पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल में लापरवाही और अव्यवस्थाओं पर विधायक धन सिंह नेगी ने सख्त रुख अपना लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:37 PM (IST)
बोले विधायक, इलाज में हुई लापरवाही तो होगी कार्रवाई
बोले विधायक, इलाज में हुई लापरवाही तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल में लापरवाही और अव्यवस्थाओं पर विधायक धन सिंह नेगी ने सख्त रुख अपना लिया है। विधायक ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते कहा कि अगर मरीजों के उपचार में लापरवाही हुई तो वह कोविड एक्ट में कार्रवाई करवाएंगे।

सोमवार को विधायक धन सिंह नेगी ने हिमालयन अस्पताल की तरफ से पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। पिछले काफी दिनों से विधायक को अस्पताल में अव्यवस्थाओं की कमी की शिकायत मिल रही थी। विधायक ने इस दौरान मरीजों से भी हाल चाल पूछा। विधायक को मरीजों ने बताया कि वह एक्सरे के लिए आए हैं,लेकिन काफी इंतजार करना पड़ रहा है। विधायक ने इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ. अक्षिता जैन और हिमालयन अस्पताल के प्रबंधक साइम कमर को कहा कि वह कोरोना के इस मुश्किल दौर में मरीजों का गंभीरता से इलाज करें। यहां से अधिकतर मरीजों को रेफर किया जा रहा है जो सही नहीं है। एक से 15 मई तक अस्पताल में ओपीडी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की पूरी जानकारी विधायक ने तलब की। विधायक ने साफ कहा कि अगर मरीजों को उपचार में लापरवाही की बात सामने आई तो वह कोविड एक्ट में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। इस समय में सभी मरीजों को उपचार की जरुरत है। विधायक ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं हैं ऐसे में मरीजों को उसका लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

फोटो 17 - एनडब्ल्यूटीपी 1

chat bot
आपका साथी