50 लाख के गबन में मिनी बैंक की सचिव निलंबित

साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक शाखा टिपरी की सचिव को पचास लाख के गबन में निलंबित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:11 AM (IST)
50 लाख के गबन में मिनी बैंक की सचिव निलंबित
50 लाख के गबन में मिनी बैंक की सचिव निलंबित

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक शाखा टिपरी की सचिव को पचास लाख रुपये के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया है। सहायक निबंधक सहकारिता ने एडीओ को आरोपी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

जाखणीधार ब्लाक के टिपरी में संचालित सहकारी समिति की मिनी बैंक शाखा के खाताधारक लंबे समय से बचत खातों में गड़बड़ी की शिकायत करते आ रहे थे। मिनी बैंक सचिव उन्हें गुमराह करती रही। मामला तब पकड़ में आया जब ग्रामीणों ने अपने खातों का सत्यापन कराया। इस दौरान पता चला कि उनके खातों से बचत धनराशि फर्जी तरीके से निकाल दी गई है। मामला तूल पकड़ने पर भी जब खाताधारकों का पैसा नहीं लौटाया गया तो खाताधारकों ने जनवरी माह में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। मामले में पिछले चार माह से जांच चल रही थी। जांच के बाद सोमवार को मिनी बैंक शाखा की सचिव को निलंबित कर दिया गया। सहायक निबंधक सहकारिता सुमन कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर सोमवार को टिपरी मिनी बैंक शाखा में सचिव अनीता भट्ट को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एडीओ सहकारिता जाखणीधार को आरोपी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी