सुझाव व समस्याओं के समाधान को तैयार होगी कार्ययोजना: डा. रावत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डा. रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि सभी विधानसभाओं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:09 PM (IST)
सुझाव व समस्याओं के समाधान को तैयार होगी कार्ययोजना: डा. रावत
सुझाव व समस्याओं के समाधान को तैयार होगी कार्ययोजना: डा. रावत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डा. रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि सभी विधानसभाओं का भ्रमण करने के बाद जो भी सुझाव व समस्या सामने आएगी, उसमें जो जिलास्तर की समस्याएं होंगी उनका अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। साथ ही जो दीर्घकालिक समस्याएं होंगी उनकी कार्ययोजना बनाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। प्रमुख सलाहकार ने कहा कि किसी भी कार्यकत्र्ता की उपेक्षा नहीं होगी उनकी जो भी समस्याएं होंगी उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा।

रविवार को नई टिहरी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में डा. रघुवीर रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के संदेशवाहक व प्रतिनिधि के रूप में यहां पहुंचे हैं। वे यहां कार्यकत्र्ताओं की बात सुनने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्वयं 13 जिला मुख्यालयों व कुछ बड़े शहरों के अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन किया। यहां तक कि सीएम कोविड कक्ष में जाकर वहां भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। बैठक में कार्यकत्र्ताओं ने अपनी समस्याएं रखी, साथ ही कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं चिह्नित करें तभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। बैठक में नई टिहरी सीवर, पानी के बिल आदि की समस्याएं रखी गई। इस पर प्रमुख सलाहकार ने कहा कि इस दिशा में विचार चल रहा है और जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का भी प्राथमिकता से निराकरण करने का सरकार प्रयास कर रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, संजय नेगी, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, डा. प्रमोद उनियाल, अनीता कंडियाल, रविद्र सेमवाल, गोविद रावत, विजय कठैत, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी