बच्चों के नाम रहा झील महोत्सव का आखिरी दिन

टिहरी झील महोत्सव का अंतिम दिन बच्चों के नाम रहा। विधायक धन सिंह नेगी और जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने साहसिक खेलों के प्रतिभागियों व बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:13 PM (IST)
बच्चों के नाम रहा झील महोत्सव का आखिरी दिन
बच्चों के नाम रहा झील महोत्सव का आखिरी दिन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: टिहरी झील महोत्सव का अंतिम दिन बच्चों के नाम रहा। विधायक धन सिंह नेगी और जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने साहसिक खेलों के प्रतिभागियों व बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।

महोत्सव में सबसे पहले एसपीए योग प्रोडक्शन की टीम ने योग की शानदार प्रस्तुति दी। गायन में सान्वी तोमर, शगुन उनियाल, रवीना पठोई, निर्मल सजवाण, नृत्य में नीरज सजवाण, गंगा डांस ग्रुप, पांडव लीला डांस एकेडमी मुनिकीरेती ने सुंदर प्रस्तुति दी। शैलनट संस्था के चक्रव्यूह नाटक के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। कलाकारों के जीवंत अभिनय से दर्शक भाव-विभोर हो गए। उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका मीना राणा ने गढ़वाली भजन से श्रोताओं का मन मोह लिया। महोत्सव में वाटर स्पो‌र्ट्स की कयाकिंग एकल प्रतियोगिता में आइटीबीपी के पोरभात ने प्रथम, यूकेसीआए के विवेक चौहान ने द्वितीय व एमएसी के कपिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कयाकिंग युगल में युकेआरसी की टीम प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय व आरडब्लूएससी की टीम तृतीय स्थान पर रही। केनोइंग एकल प्रतियोगिता में आइटीबीपी के गोविद प्रथम, आरडब्लूएससी के सुल्तान द्वितीय, आइटीबीपी के टी. जॉनसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केनोइंग पुरुष युगल में आइटीबीपी की टीम प्रथम, युकेआरसीए द्वितीय, आरडब्लूएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कयाकिंग महिला वर्ग में पूजा चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केनोइंग महिला प्रतियोगिता में विचित्रा गुप्ता प्रथम व तर्निजा गुप्ता दूसरे स्थान पर रही। पैरामोटर में पीएस तोमर, डीडी यादव, स्काई डाइविग में विवेक, मयंक नागपाल, विशाल चोपड़ा, यशपाल सिंह, पैराग्लाइडिग में राजीव प्रधान व सुनील ने प्रतिभाग किया, जबकि मोटर स्पो‌र्ट्स का नेतृत्व शक्ति बजाज ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, विजय कठैत, उदय रावत, रविन्द्र सेमवाल, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी