तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी पूरी करें

संवाद सहयोगी नई टिहरी मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डा. रघुवीर सिंह रावत ने कलक्ट्रेट सभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:00 PM (IST)
तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी पूरी करें
तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी पूरी करें

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डा. रघुवीर सिंह रावत ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम कार्यों के साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जनपद में सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाय। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

जिला योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान डा. रावत ने लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क मरम्मत कार्य, पैराफिट, संकेतक, स्पीड ब्रेकर लगाने के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को अलग करते हुए दीर्घकालीन पेयजल योजनाओं के निर्माण की प्लानिग की जाय। जनपद में पूर्व से निर्मित पेयजल योजनाओं के सु²ढ़ीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनी रहे। उन्होंने मानसून सीजन के आगमन को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलती तारों को ठीक करने, खराब पोलों को बदलने के निर्देश दिए। डा. रघुवीर सिंह रावत ने जनपद में वन्यजीव व मानव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर चिता जताते हुए वन विभाग के अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए समुचित प्रयास के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को अध्यापकों की टीम गठित कर नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने, उद्यान विभाग को जनपद में अखरोट की खेती को बढ़ावा देने तथा उद्यान व कृषि विभाग को पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने व बागवानी कार्यों को क्लस्टरवार कराने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोशे, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पीडी डीआरडीए आनंद सिंह भाकुनी, सीएमओ सुमन आर्य, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी