टिहरी झील के पास बने होम स्टे पर्यटकों से गुलजार

संवाद सहयोग नई टिहरी कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलते ही टिहरी झील से जुड़ा पर्यटन व्यवसाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:01 PM (IST)
टिहरी झील के पास बने होम स्टे पर्यटकों से गुलजार
टिहरी झील के पास बने होम स्टे पर्यटकों से गुलजार

संवाद सहयोग, नई टिहरी: कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलते ही टिहरी झील से जुड़ा पर्यटन व्यवसाय भी जोर पकड़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से टिहरी झील के आस-पास बने होम स्टे काटेज और कैंप पर्यटकों से गुलजार हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां के होम स्टे विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। पर्यटक झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ ही होम स्टे में ठहरकर स्थानीय भोजन का भी आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हैं।

होम स्टे संचालकों की ओर से पर्यटकों को लुभाने के लिए गढ़वाली गढ़ भोज, ट्रेकिग के दौरान जंगल में पर्यटकों से ही गढ़वाली व्यंजन बनाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटक नया अनुभव ले रहे हैं। दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा हरिद्वार, देहरादून से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। लेक व्यू होम स्टे के मालिक कुलदीप पंवार बताते हैं, जबसे उन्होंने टिहरी झील के पास होम स्टे कैंप लगाया, तबसे यहां पर पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। देशभर से पर्यटक दशहरे की छुट्टी में यहां आकर ठहरे हैं। दिल्ली से यहां पहुंचे एमके तिवारी कहते हैं, वह पहली बार अपने 32 सदस्यीय दल के साथ यहां आए हैं। यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। होम स्टे के मालिक कुलदीप पंवार कहते हैं, यदि सरकार तिवाड़ गांव को पर्यटन गांव घोषित करें तो यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। यहां झील के पास करीब 32 होम स्टे बनाए गए हैं जहां रुककर पर्यटकों को टिहरी झील का नजारा भी देखने को मिलता है।

chat bot
आपका साथी