तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे गुरुवार सुबह करीब तीन घंटे तक बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:13 PM (IST)
तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे गुरुवार सुबह करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। जबकि, ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग भी कुछ देर के लिए बंद रहा। जिस कारण क्षेत्रवासियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण जिले के 24 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। वहीं टिहरी झील का जलस्तर 783.43 तक पहुंच गया है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सुबह करीब 7:30 बजे मलबा आने के कारण राजमार्ग बाधित हो गया। इसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे बाधित होते ही तत्काल यहां जेसीबी मशीन लगाई, जिसके बाद हाईवे नौ बजे सुचारू हो पाया। कुछ देर वाहनों की आवाजाही होने के बाद दोपहर एक बजे दोबारा तोताघाटी में पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे बाधित हो गया। इसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक लोग राजमार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। जेसीबी मशीन की ओर से मलबा हटाए जाने के बाद ढाई बजे हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई। सुबह करीब सात बजे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के किल्याखाल में मार्ग अवरुद्ध हो गया। कुछ देर यहां भी आवाजाही बाधित रही, लेकिन जल्द ही हाईवे को सुचारू कर दिया गया था। इसके अलावा 24 ग्रामीण मोटर मार्ग बारिश के कारण बंद पड़े हैं। इससे लोगों को ाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें गहड़-पल्यापाटल, विनयखाल-गेवंली, घुत्तू-गंगी, मौल्या बैंड-सौंदी, विकोल-भडांर्की, डोबरा-चांठी, उनियालगांव-नागराजाधार, डोडग-थापला, रैतोली-भरेटी, कांडीखाल-टिपरी, कांडीखाल-गेंवली, लंबगांव-मोटणा, विसातली-कठुली, नंदगांव-मठियाली, नयाकोट-जोगियाणा, जाख-जसपुर, गुलर-नाई मिठाथ, मिठियाली-गजियाड़ी, लसेर-रणाकोट, थान से डांडा, स्यांसू-रतवाड़ी, कमांद-ज्वारना, कांडीखाल-कोटी, झिझणीसैण-जखेड़, डागर-कोटा शामिल हैं। इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी