हरक ने किया टिहरी झील थाने का उद्घाटन

कोटीकालोनी में नया टिहरी झील थाना खुल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 06:26 PM (IST)
हरक ने किया टिहरी झील थाने का उद्घाटन
हरक ने किया टिहरी झील थाने का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: कोटीकालोनी में नया टिहरी झील थाना खुल गया है। वन एवं टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने बीती 15 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से थान का उद्घाटन किया। यह जिले का 12 वां थाना होगा।

झील में पर्यटकों की बढ़ती संख्या व आस-पास थाना नहीं होने पर क्षेत्रवासी झील में थाना खोलने की लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। इसको देखते हुए टिहरी झील नाम से नया थाना खुल गया है। बीती 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने जिले के इस 12 वें थाने का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस नवगठित थाना क्षेत्र में थाना लंबगांव, कोतवाली नई टिहरी तथा राजस्व क्षेत्र से स्थानांतरित कुल 84 गांवों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कोतवाली नई टिहरी की चौकी कांडीखाल तथा चौकी कोटी को भी थाना झील में स्थानांतरित किया गया है, जिसके पहले थानाध्यक्ष उप निरीक्षक आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि यह जिले का 12 वां थाना है। डोबरा-चांठी पुल के अस्तित्व में आने के बाद पर्यटन एवं आस-पास के क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिहाज से थाना महत्वपूर्ण होगा। यहां पर थाना खुलने से अब आस-पास के गांवों को इसका लाभ मिलेगा। अब जबकि टिहरी झील पर्यटकों की पहली पसंद बनी है और झील व डोबरा-चांठी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है वहीं झील के पास साहसिक खेल एकेडमी भी है। ऐसे में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए यहां पर थाना खुलना जरूरी है। वर्चुअल समारोह में विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी