घायल गुलदार को भेजा रेस्क्यू सेंटर

नई टिहरी वन विभाग की टीम ने बीती रात कंडीसौड़ के मंजियाड़ी गांव में सूखे टैंक में फं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:24 PM (IST)
घायल गुलदार को  भेजा रेस्क्यू सेंटर
घायल गुलदार को भेजा रेस्क्यू सेंटर

नई टिहरी: वन विभाग की टीम ने बीती रात कंडीसौड़ के मंजियाड़ी गांव में सूखे टैंक में फंसे गुलदार को जाल की मदद से पिजरे में पकड़ लिया। शुक्रवार को टीम ने घायल गुलदार का उपचार कर उसे हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।

बीते रोज कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र बयाड़गांव के ग्राम मंजियाड़ी में पेयजल स्त्रोत के पास बने टैंक में गुरुवार को एक गुलदार गिर गया था। शाम को वन विभाग की टीम गुलदार को निकालने पहुंची। गुलदार को बीती रात टैंक से जाल की मदद से पकड़कर निकाला गया और शुक्रवार को नई टिहरी वन विभाग के कार्यालय में गुलदार का उपचार किया गया। विभाग के मुताबिक गुलदार की उम्र लगभग 12 साल है और मादा गुलदार है। उसके गर्दन में चोट लगी होने के कारण वह ढंग से चल नहीं पा रहा है। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि गुलदार को प्राथमिक उपचार के बाद हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है । (संसू)

chat bot
आपका साथी