सड़कें बंद होने से गांवों में खाद्यान्न संकट

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले में कई दिनों से एक राज्यमार्ग व चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:23 PM (IST)
सड़कें बंद होने से गांवों में खाद्यान्न संकट
सड़कें बंद होने से गांवों में खाद्यान्न संकट

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले में कई दिनों से एक राज्यमार्ग व चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। भिलंगना प्रखंड के विनयखाल-गेंवली सड़क को बंद हुए दो माह का समय हो गया है, तब से ग्रामीण पांच किलोमीटर की पैदल दूरी नाप रहे हैं। सड़कें बंद होने के कारण गांवों में समय पर खाद्यान्न आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

सिलक्यारा-चापड़ा एसएच पिछले एक माह से बंद पड़ा है। यह राज्य मार्ग पूर्व में भी बंद हुआ था, जिसे खोल दिया गया था, लेकिन 5 अक्टूबर को दोबारा यह मार्ग बंद हो गया। इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ राह है। वहीं विनयखाल-गेंवली, ताछला-नौर गहड़-पल्यापाटी जाजल-हाडीसेरा ग्रामीण सड़कें भी काफी समय से बंद पड़ी हैं। भिलंगना प्रखंड की विनयखाल-गेंवली व कीर्तिनगर ब्लाक की गहड़-पल्यापाटल मोटर मार्ग दो माह से बंद हैं। सड़क धसने के कारण तब से ग्रामीण पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं। सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को काफी समय से आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है। गेंवली के प्रधान किशन सिंह का कहना है कि छोटे वाहनों के लिए बनाई गई विनयखाल-गेंवली सड़क गांव के पास ही दो माह पूर्व बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, तब से ग्रामीण करीब पांच किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं।

गहड़-पल्यापाटी मोटर मार्ग पर बादल फटने के कारण सड़क पूरी तरह धंस गई थी, जिसका कार्य शुरू किया गया है।

हेमंत नौटियाल, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर

chat bot
आपका साथी