पांच विद्युत पुल क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप

विकासखंड कर्णप्रयाग अंतर्गत निर्माणाधीन उत्तरों-चमाली-स्वर्का-धलकुंचला मोटरमार्ग पर बिजली पोल गिर गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:56 PM (IST)
पांच विद्युत पुल क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप
पांच विद्युत पुल क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: विकासखंड कर्णप्रयाग अंतर्गत निर्माणाधीन उत्तरों-चमाली-स्वर्का-धलकुंचला मोटर मार्ग पर भूस्खलन से पांच विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने जल्द आपूर्ति बहाल करने का लेकर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता को पत्र सौंपा है। कहा कि यदि शीघ्र आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन का विवश होंगे।

क्षेत्रीय जनता की मांग को जायज बताते हुए उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने लोनिवि व ऊर्जा निगम के अधिकारियों का मौके पर बुलाया और विद्युत पोल समय पर शिफ्ट न करने का कारण पूछा। इस पर ऊर्जा निगम के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पोल शिफ्टिग को लेकर इस्टीमेट भेजे गए हैं, जबकि अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एस. गोदियाल ने कहा कि ऊर्जा निगम की लापरवाही क चलते पोल भूस्खलन की चपेट में आए हैं और समय पर यदि पोल निर्माणाधीन मोटर मार्ग की कटिग जद से हटा दिए जाते तो विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होती। एसडीएम कर्णप्रयाग ने जल्द पोल शिफ्टकर आपूर्ति बहाल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों का दिए। वहीं क्षेपंस उत्तरों अंजना देवी ने कहा कि पीएमजीएसवाई व ऊर्जा निगम की लापरवाही से चमोली, गनोली, सिलंगी, मैखुरा, स्वर्का, धल और कांचुला गांव के सात सौ से अधिक आबादी को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी है। बरसात के मौसम में अंधेरा रहने से ग्रामीणों को भय सताने लगा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली बाधित रहने से सोमवार को आनलाइन अध्यापन करने वाले नौनिहाल परेशान रहे, जबकि इस बाबत पूर्व में कई बार दोनों विभागों को जानकारी दी जा चुकी है। पत्र में अंजना देवी, हेमंत डिमरी, हर्षव‌र्द्धन, दिगपाल व जितेंद्र के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी