दूरस्थ गांवों में झूलती विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए बनी खतरा

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले के दूरस्थ गांव पहले तो बिजली से वंचित थे और अब जब गांवों में बिजली पहुं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:45 PM (IST)
दूरस्थ गांवों में झूलती विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए बनी खतरा
दूरस्थ गांवों में झूलती विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए बनी खतरा

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले के दूरस्थ गांव पहले तो बिजली से वंचित थे और अब जब गांवों में बिजली पहुंची तो झूलती विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। झूलती लाइन ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बनी हुई हैं। वहीं हल्की हवा चलने पर बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में ऊर्जा निगम को अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिले का उर्णी, पिसवाड़, कंदील, चंदेली आदि जगहों पर पिछले एक साल से भी अधिक समय से विद्युत लाइन झूल रही है और पोल भी खराब स्थिति में है, लेकिन निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। यह गांव पहले तो वर्षों तक विद्युत सुविधा से वंचित बने रहे। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद वर्ष 2016-17 में गांव में बिजली पहुंची। गांव में बिजली तो पहुंचा दी गई, लेकिन उसके बाद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इन गांवों में कई जगहों पर बिजली के तार झूल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। यही नहीं कई जगहों पर पोल भी सही स्थिति में नहीं हैं। झूलती लाइनों को सही नहीं किए जाने पर हल्की हवा चलने और हल्की बारिश में बिजली गुल हो जाती है और फिर तीन-चार दिन बाद बिजली आती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ट्रांसफार्मर भी खराब होने पर कई दिनों तक उसे बदला नहीं जाता है। इसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है। यह गांव आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील हैं। इसके बावजूद गांवों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिसवाड़ के प्रधान दीपक जखेड़ी का कहना है कि लंबे समय से यह समस्या बनी है, इसे लेकर ऊर्जा निगम को भी अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने निगम से झूलती लाइनों को शीघ्र ठीक करने की मांग की है। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आरके सिंह का कहना है कि कुछ माह पहले क्षेत्र में लाइनों को ठीक किया गया था, यदि कहीं पर लाइन झूल रही है तो उसे शीघ्र ठीक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी