डीएम टिहरी एक्शन में, सीमा पर क्वारंटाइन होंगे प्रवासी

जागरण संवाददाता नई टिहरी जिले में कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद अब डीएम टिह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:25 PM (IST)
डीएम टिहरी एक्शन में, सीमा पर क्वारंटाइन होंगे प्रवासी
डीएम टिहरी एक्शन में, सीमा पर क्वारंटाइन होंगे प्रवासी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिले में कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद अब डीएम टिहरी एक्शन में आ गए हैं। सोमवार को डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मुनि की रेती में होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की और उन्हें कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को रुकवाने के लिए वह प्रशासन की मदद करें। डीएम ने कहा कि मानवता की रक्षा करना ही इस समय सभी का धर्म है। अब सभी को मुनि की रेती में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।

सोमवार को डीएम मंगेश घिल्डियाल और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मुनि की रेती में होटल कारोबारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को मुनि की रेती में ही क्वारंटाइन करने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। इसके लिए सभी आगे आएं और मानवता को बचाने में अपना योगदान दें और आम लोगों में कोरोना वायरस न फैले इसके लिए प्रयास करें। डीएम ने कहा कि अधिग्रहण किए जाने वाले होटलों के लिए सरकार द्वारा तय दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। जिले के लगभग 450 होटलों के 6000 कमरों में क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी होटल/भवन को अधिग्रहण कर लिए जाने पर उसमें सुरक्षा, सफाई, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखरेख जिला प्रशासन करेगा। यहां पर पीआरडी जवानों की तैनाती भी की जाएगी। डीएम ने कहा कि अगले महीने लगभग 15 हजार प्रवासी टिहरी आएंगे। ऐसे में अभी से इसकी व्यवस्था करनी होगी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से जंग में सभी को प्रशासन और पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, एसडीएम युक्ता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

फोटो 25- एनडब्ल्यूटीपी 3

chat bot
आपका साथी