डीएम ने किया एडीएम को मुनि की रेती मे तैनात

जागरण संवाददाता नई टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने के आते ही जिले की व्यवस्था पटरी पर आने लगी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:07 AM (IST)
डीएम ने किया एडीएम को मुनि की रेती मे तैनात
डीएम ने किया एडीएम को मुनि की रेती मे तैनात

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने के आते ही जिले की व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। डीएम ने मुनि की रेती में निरीक्षण के दौरान कहा कि मुनि की रेती टिहरी जिले का प्रवेश द्वार है। ऐसे में यहां पर अब एडीएम शिव चरण द्विवेदी कैम्प कार्यालय खोल कर तैनात होंगे। एडीएम के साथ पांच अन्य अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। यह सभी बाहर से आने वाले प्रवासियों की व्यवस्थाओं को देखेंगे।

पिछले दो महीने से राम भरोसे चल रही टिहरी जिले की व्यवस्था अब पटरी पर आ रही है। जिले के प्रवेश द्वार मुनि की रेती में अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई थी। लेकिन अब टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एडीएम शिव चरण द्विवेदी को मुनि की रेती में तैनात कर दिया है। डीएम ने कहा कि मुनि की रेती में ही पूरे देश से टिहरी जिले के प्रवासी आ रहे हैं। ऐसे में वहा पर एडीएम और उनके साथ पाच अन्य अधिकारी तैनात किए हैं। पाच अन्य अधिकारियों में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक महेश प्रकाश, भेषज समन्वयक हेम पाडे, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार, मत्स्य निरीक्षक श्रवण कुमार और पीएमजीएसवाई एई हिमाशु श्रीवास्तव शामिल हैं। यह सभी अधिकारी मुनि की रेती में प्रवासियों को रुकवाने और अन्य व्यवस्थाएं देखेंगे।

chat bot
आपका साथी