डीएवी ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में अंतर महाविद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:21 PM (IST)
डीएवी ने जीता बास्केटबॉल का खिताब
डीएवी ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में अंतर महाविद्यालय पुरूष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब डीएवी कॉलेज देहरादून ने जीत लिया।

गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएवी कॉलेज देहरादून व एचएनबी गढ़वाल विवि श्रीनगर के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी कॉलेज ने श्रीनगर को 25-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व पहला सेमी फाइनल श्रीनगर व डीवीएस देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमें श्रीनगर ने डीवीएस को 76-34 से पराजित किया। तथा दूसरे सेमी फाइनल में डीएवी ने एसजीआरआर देहरादून को 65-27 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। परिसर के खेल एवं शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश भूषण, गोदियाल ने सभी प्रतिभागी टीमों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के खिलाड़ियों से गढ़वाल विवि की 12 सदस्य टीम तैयार की जाएगी जो अक्टूबर में होने वाले नोर्थ जोन उत्तरी क्षेत्र प्रतियोगिता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रतिभाग करेगी और चयनित टीम का प्रशिक्षण शिविर परिसर बादशाहीथौल में आयोजित होगा। विजेता टीम डीएवी को परिसर निदेशक प्रो. आरसी रमोला ने ट्राफी भेंट की। साथ चयनित टीम को नोर्थ जोन जाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि मैच में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि बेहतर खेलने वाली टीम विजेता बनी है। इस अवसर पर डॉ. एलआर डंगवाल, प्रो. प्रभा पंत डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, प्रो. सुनीता गोदियाल प्रो. वीना जोशी, डॉ. सुमन गुसाईं, मनोज नेगी, वीर विक्रम ¨सह पंवार, महेश पालीवाल, आलोक चौधरी, अनूप कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, पूर्व महासचिव बृजेश खाती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी