हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज में बनाया कोविड सेंटर

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिला प्रशासन ने भागीरथीपुरम स्थित हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रावास मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:28 PM (IST)
हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज  में बनाया कोविड सेंटर
हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज में बनाया कोविड सेंटर

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिला प्रशासन ने भागीरथीपुरम स्थित हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रावास में तीन सौ बेड की क्षमता का कोविड सेंटर बनाया है। इसमें दो सौ बेड सामान्य और सौ बेड आक्सीजन सुविधा युक्त होंगे।

जिला मुख्यालय के कोरोना मरीजों को अब नरेंद्रनगर कोविड सेंटर भेजने में समय बर्बाद नहीं होगा। पिछले साल कोरोना काल में प्रशासन ने सुरसिगधार नर्सिग कालेज में कोविड सेंटर बनाया था, लेकिन उसके बाद कॉलेज खुलने के कारण वहां पर कोविड सेंटर बंद कर दिया गया था और कोविड सेंटर को कोटी कॉलोनी में साहसिक खेल अकादमी के भवन में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद अकादमी का संचालन होने के बाद वहां पर भी कोविड सेंटर बंद कर दिया गया। जिस कारण इन दिनों कोविड मरीजों को सीधा नरेंद्रनगर कोविड सेंटर भेजा जा रहा था जिसमें बहुत वक्त लग रहा था। अब जिला प्रशासन ने हाईड्रो इंजीनियरिग कॉलेज में तीन सौ बेड की क्षमता का कोविड सेंटर बना दिया है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंगलवार शाम तक कोविड सेंटर संचालन के लिए तैयार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने एसडीएम संदीप तिवारी को निर्देश दिए कि सेंटर में सफाई, विद्युत, पेयजल व बेरिकेडिग आदि समुचित व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही या देरी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कोविड मरीजों को नरेंद्रनगर भेजा जा रहा था जिसमें काफी समय लग रहा था। अभी सेंटर में तीन सौ मरीज रखे जाएंगे,लेकिन जरुरत पड़ने पर इसे साढ़े चार सौ की क्षमता तक बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक रुहेला, सीएमएस डॉ. अमित राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी