बीएड में दाखिले को जारी मेरिट सूची पर विवाद

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: श्रीदेव सुमन विवि ने इस बार बीएड में प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर प्रवे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 10:40 PM (IST)
बीएड में दाखिले को जारी मेरिट सूची पर विवाद
बीएड में दाखिले को जारी मेरिट सूची पर विवाद

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: श्रीदेव सुमन विवि ने इस बार बीएड में प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की है। कोरोना काल की वजह से इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, लेकिन मेरिट पर प्रवेश के लिए कालेजों की जारी मेरिट सूची पर विवाद हो गया है। आपत्ति जताने वाले आवेदकों का आरोप है कि वेटेज के अंक जोड़ने के बजाय कुछ कालेजों ने अंकों को प्रतिशत में बदल दिया है।

पीजी कालेज गोपेश्वर ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों की जो मेरिट लिस्ट जारी की है, उस पर आवेदक छात्र- छात्राओं ने आपत्ति जताई है। श्रीेदेव सुमन विवि ने बीएड पाठ्यक्रम में इस बार मेरिट के आधार पर प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर उनकी मेरिट बनाई जा रही है। पीजी कालेज गोपेश्वर और बीएड कालेज जिलासू ने एक ऐसी ही लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेजों के प्रतिशत के साथ वेटेज को भी प्रतिशत के रूप में ही जोड़ दिया है। जैसे एक छात्र के शैक्षणिक दस्तावेजों से मेरिट 75 प्रतिशत तक जा रही है। उसी छात्र के पास एनसीसी सी प्रमाणपत्र भी है और उसके अंक 25 मिलते हैं। लेकिन यहां पर कालेज ने उसके अंक न जोड़कर सीधा उसे 25 प्रतिशत कर दिया है, जिससे उक्त छात्र की मेरिट सीधा 100 प्रतिशत हो गई है। बीएड पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले अमित, शिवानी, हिमांशु और कविता आदि ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है और विवि से इस संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की है। छात्रों ने कहा कि कुल अंकों के साथ वेटेज के अंक जोड़कर ही मेरिट सूची बनाई जाती है। वहीं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने भी इस मामले में बताया कि उनके संज्ञान में अभी यह जानकारी नहीं आई है। वह बीएड पाठ्यक्रम में नियमों को देखने के बाद ही इस पर कुछ कह पाएंगे।

बीएड में प्रवेश को लेकर विवि की समिति जांच करेगी और उसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

पीपी ध्यानी, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी

chat bot
आपका साथी