छात्रों को दी जानकारी

चंबा: थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र चंबा में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें छ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST)
छात्रों को दी जानकारी
छात्रों को दी जानकारी

चंबा: थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र चंबा में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।

शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र चंबा में थाना पुलिस एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की ओर से जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, बैंकिंग सेवा सुरक्षा आदि के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक व कार्यक्रम प्रभारी जोगेन्द्र यादव ने कहा कि एटीएम ठगी, साइबर क्राइस से बचना है तो उसके लिए जागरूकता जरूरी है। कहा कि किसी के बहकावे में न आयें, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को दें और यदि आपके मकान में कोई किरायेदार आता है तो उसका सत्यापन जरूर करायें। इस मौके पर उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, नोडल अधिकारी कौशल्या नौटियाल, मूर्तिराम रतूड़ी, विनोद डबास, राजेन्द्र ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी