ऑनलाइन ठगे 90 हजार पुलिस ने दिलाए वापस

जागरण संवाददाता नई टिहरी साइबर ठग ने फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट का सहारा लेकर कीर्तिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:19 PM (IST)
ऑनलाइन ठगे 90 हजार  पुलिस ने दिलाए वापस
ऑनलाइन ठगे 90 हजार पुलिस ने दिलाए वापस

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: साइबर ठग ने फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट का सहारा लेकर कीर्तिनगर निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन 90 हजार रुपये ठग लिए और किसी कंपनी से ऑनलाइन शापिंग कर ली। मामले का पता चलते ही टिहरी पुलिस हरकत में आई और ऑनलाइन शॉपिग को रद कराया, जिससे पीड़ित को उसकी रकम वापस मिल गई।

कीर्तिनगर निवासी चंद्रमोहन सिंह को बीती 24 फरवरी को फोन पर किसी अनजान व्यक्ति ने कहा कि उसके एकाउंट में पैसे नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे में वह अपने अकाउंट में पैसे रिसीव कर लें। इस पर चंद्रमोहन सिंह ने उसे न जानने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने चंद्रमोहन सिंह के किसी दोस्त का नाम लिया और कहा कि वह पैसे अपने अकाउंट में लेकर उसके दोस्त को देने हैं। इस पर चंद्रमोहन उसकी बातों में आ गए और अपना अकाउंट नंबर दे दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि इस दौरान लिक पर क्लिक करते ही चंद्रमोहन सिंह के खाते में पैसे आने के बजाय 90 हजार रुपये कट गए। मामले की जानकारी मिलने पर साइबर सेल टिहरी हरकत में आई और पता लगाया कि किस कंपनी की साइट से ऑनलाइन शॉपिंग की गई। पुलिस ने उक्त कंपनी का पता लगाकर ऑनलाइन शॉपिग को रद कराया गया, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को रकम वापस मिल गई। अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं

साइबर ठग अब फेसबुक की मदद से आम आदमी की फ्रेंड लिस्ट भी चेक कर रहे हैं और उसी अनुसार उन्हें अपने झांसे में ले रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि अनजान फोन की बातों में न आएं। साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता होनी जरूरी है।

chat bot
आपका साथी