क्वारंटाइन न होने पर दुबई से आए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कंडीसौड़ तहसील के कंडारगांव निवासी एक व्यक्ति पर दुबई से आने के बाद क्वारं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:18 AM (IST)
क्वारंटाइन न होने पर दुबई से आए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज
क्वारंटाइन न होने पर दुबई से आए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कंडीसौड़ तहसील के कंडारगांव निवासी एक व्यक्ति पर दुबई से आने के बाद क्वारंटाइन न होने पर एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह हिडोलाखाल क्षेत्र में भी दिल्ली और हरियाणा से आए चार लोगों पर एसडीएम फिचाराम चौहान ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

एसडीएम टिहरी फिचाराम चौहान ने बताया कि कंडारगांव निवासी रजनीश सिंह 13 जुलाई को दुबई से सीधा गांव आ गया और कहीं पर भी क्वारंटाइन नहीं हुआ। इसके बाद रजनीश गांव में खुलेआम घूम रहा था। जबकि, विदेश से आने वाले व्यक्ति के लिए संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य है। लेकिन, रजनीश गांव में खुलेआम घूम रहा था। रजनीश के खिलाफ राजस्व चौकी बयाड़गांव में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह हिडोलाखाल के पाटा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद, विमला देवी और पूनम नौ जुलाई को दिल्ली से सीधा अपने गांव आ गए और खुलेआम घूम रहे थे। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी गांव के हरीश भी हरियाणा से गांव आए और क्वारंटाइन नहीं हुए। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी