हाईवे पर मैक्स के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर,चालक की मौत

संवाद सहयोगी नई टिहरी ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिडोलाखाल कुंजापुरी के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:49 PM (IST)
हाईवे पर मैक्स के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर,चालक की मौत
हाईवे पर मैक्स के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर,चालक की मौत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिडोलाखाल कुंजापुरी के पास पहाड़ी से बोल्डर मैक्स वाहन के ऊपर आ गिरा, इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला व उसके तीन बच्चे घायल हो गए जिन्हें सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। वाहन में सवार महिला बच्चों के साथ रायवाला से अपने गांव महड़ नैनचाली जा रही थी।

सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे रायवाला से घनसाली नैलचामी जा रही मैक्स जब ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के हिडोलाखाल कुंजापुरी के पास पहुंची तो इस दौरान पहाड़ी से बोल्डर वाहन के ऊपर आ गिरा जिसमें वाहन चालक सुनील भट्ट निवासी ग्राम महड़ नैलचामी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीलम देवी निवासी महड़ नैलचामी हाल निवासी प्रदीपनगर रायवाला, आनुष्का , आरूसी व आरव घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर रविद्र चमोली व एसएचओ प्रदीप पंत पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सुमन अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें आरूसी व आरव की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश भर्ती करवाया गया वाहन में चालक सहित पांच लोग ही सवार थे। महिला अपने बच्चों के साथ रायवाला से अपने गांव महड़ नैलचामी जा रही थी जबकि महिला का पति गांव में ही थे। ऑलवेदर रोड के तहत पहाड़ कटान के दौरान हाईवे कई जगहों पर संवेदनशील है जिस कारण इन जगहों पर मलबा व पत्थर गिरते रहते है। वर्ष 2016-17 में इस हाईवे के कुमारखेड़ा नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी से मलबा कार में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी