टिहरी में बोट संचालकों की लाइसेंस फीस माफ

कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से खाली बैठे टिहरी झील के बोट संचालकों को बड़ी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:19 AM (IST)
टिहरी में बोट संचालकों  की लाइसेंस फीस माफ
टिहरी में बोट संचालकों की लाइसेंस फीस माफ

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से खाली बैठे टिहरी झील के बोट संचालकों को पर्यटन विभाग ने बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड सरकार ने टिहरी झील में बोट चलाने वाले संचालकों की लाइसेंस फीस माफ कर दी है। इससे बोट संचालकों में खुशी की लहर है।

सोमवार को रुद्रप्रयाग से लौट रहे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर नई टिहरी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ा है। टिहरी झील में भी बोट कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। ऐसे में सरकार ने यह फैसला किया है कि बोट की लाइसेंस फीस इस बार माफ कर दी गई है। हर बोट संचालक 60 हजार रुपये लाइसेंस फीस देता है, जो अब माफ कर दी गई है। जल्द ही इसका आदेश बोट संचालकों को दिया जाएगा। इस संबंध में बोट संचालक कुलदीप पंवार ने बताया कि पर्यटन विभाग ने कोरोना काल में लाइसेंस फीस माफ कर बोट संचालकों को बड़ी राहत दी है। मार्च से बोट संचालन पूरी तरह ठप है, जिस कारण बोट की बैंक किश्त तक देने में परेशानी आ रही थी लेकिन अब इससे राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी