बैठक में छाया रहा सड़कों का मुद्दा

क्षेत्र पंचायत जौनपुर की पहली बैठक में सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:25 PM (IST)
बैठक में छाया रहा सड़कों का मुद्दा
बैठक में छाया रहा सड़कों का मुद्दा

संवाद सूत्र, नैनबाग : क्षेत्र पंचायत जौनपुर की पहली बैठक में सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा ऊर्जा निगम के बिना रीडिग के बिल दिए जाने पर भी रोष जताया गया।

ब्लॉक मुख्यालय जौनपुर थत्यूड़ में प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हुई, जिसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई। सदन में सड़कों का मुद्दा छाया रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने साटागाड़-भवान मोटर मार्ग का मामला उठाते हुए कहा कि उक्त मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त है, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्राम प्रधान मोलधार कमल किशोर ने थत्यूड़-बंगशील, मोलधार एवं बंगशील मोटर मार्ग का मामला उठाया। जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, कविता रौछेला व क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान ने क्षेत्र की सड़कों को लेकर लोनिवि की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। इसके अलावा सरिता रावत, विनोद रावत, जयदेव गौड़, सुभाष पैन्यूली आदि जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया। समाज कल्याण पर चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान बांड़ाचक सुभाष पैन्यूली ने कहा कि अन्य ब्लॉकों में बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जबकि जौनपुर में यह जारी नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कन्याधन आदि मुद्दे उठाए। साथ ही सदन के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायतों में समाज कल्याण के शिविर लगवाने का प्रस्ताव पारित किया। समाज कल्याण अधिकारी बिशन सिंह चौहान ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में बिना रीडिग लिए ही बिजली बिल बढ़ाकर दिए जा रहे हैं। बैठक में धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह, कनिष्ठ प्रमुख समीर बेलवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला परमार, तहसीलदार जालम सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी