ब्यासी के पास दिनभर बंद रहा बदरीनाथ राजमार्ग

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास मलबा आने के कारण सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:44 PM (IST)
ब्यासी के पास दिनभर बंद  रहा बदरीनाथ राजमार्ग
ब्यासी के पास दिनभर बंद रहा बदरीनाथ राजमार्ग

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास मलबा आने के कारण सोमवार सुबह बंद हो गया जिस कारण आवाजाही प्रभावित हो गई। हाईवे के देर शाम तक खुलने की संभावना जताई जा रही है इसको देखते हुए रूट डायवर्ट किया है। बीती रविवार को भी इस जगह पर मलबा आने के कारण करीब पांच घंटे तक हाईवे बंद रहा। हाईवे के बाधित होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सोमवार को भी मलबा आने के कारण बंद हो गया। सुबह करीब छह बजे ब्यासी के पास मलबा आने के कारण हाईवे पर आवागमन ठप हो गया। इस दौरान राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह बारिश में लोग राजमार्ग खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन भारी संख्या में मलबा व बोल्डर आने के कारण हाईवे के देर शाम तक ही खुलने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए रूट को ऋषिकेश-खाड़ी, गजा होते हुए देवप्रयाग के लिए डायवर्ड किया गया। हाईवे बंद होने से क्षेत्रवासियों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। बीती रविवार को सुबह को भी इस जगह पर मलबा आने के कारण राजमार्ग पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा जो दोपहर बाद हाईवे सुचारू होने पर क्षेत्रवासियों ने राहत महसूस की, लेकिन सोमवार सुबह दोबारा हाईवे बंद हो गया। राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही,लेकिन बाद में रूट डायवर्ट किया गया। मलबा हो हटाने के लिए यहां पर दो जेसीबी मशीन व एक पत्थर तोड़ने वाला ब्रेकर लगाया गया है, लेकिन भारी बोल्डर व मलबा आने से हाईवे के देर शाम तक की खुलने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी