तोताघाटी में दिनभर बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मंगलवार सुबह तोताघाटी में भारी मलबा व बोल्डर आने से दिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 06:04 PM (IST)
तोताघाटी में दिनभर बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
तोताघाटी में दिनभर बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मंगलवार सुबह तोताघाटी में भारी मलबा व बोल्डर आने से दिनभर हाईवे बाधित रहा। हाईवे बाधित होने पर पुलिस ने देवप्रयाग, ऋषिकेश और मलेथा से यातायात डायवर्ट किया। सुबह से हाईवे बाधित रहने से क्षेत्रवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी-भरकम मलबा आने से राजमार्ग को खुलने में अभी समय लगेगा।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हाईवे के तोताघाटी में आलवेदर रोड कटिग से पहाड़ी का हिस्सा दरकने से भारी-भरकम मलबा व बोल्डर सड़क पर आ गया, जिससे हाईवे बंद हो गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे बंद होने के कारण देवप्रयाग, ऋषिकेश और मलेथा से रूट डायवर्ट किया गया। मौसम साफ होने पर यहां से निकल रहे वाहन चालकों को मलबा गिरने का आभास होते ही वह पहले ही रुक गए। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि एनएच ने मलबा हटाने के लिए यहां हाईवे के दोनों ओर दो जेसीबी मशीन लगाई है। एनएच के एई बीएन द्विवेदी का कहना है कि तोताघाटी में यातायात बहाली के लिए मलबा हटाने का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह तक यातायात सुचारू हो जाएगा। प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कौशिक ने बताया कि तोताघाटी में फंसे वाहनों को वापस लौटा दिया गया है। वहीं श्रीनगर से देवप्रयाग पहुंचे वाहनों को चाका गजा, खाड़ी से होकर ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि, राजमार्ग खुलने तक मलेथा से टिहरी और ऋषिकेश से नरेंद्रनगर होकर यातायात को श्रीनगर व पौड़ी के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। हाईवे बंद होने के कारण देवप्रयाग क्षेत्रवासियों को ऋषिकेश व श्रीनगर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

chat bot
आपका साथी