स्वस्थ जीवन जीने को स्वच्छता जरूरी

नई टिहरी: स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत टीएचडीसी में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:16 PM (IST)
स्वस्थ जीवन जीने  को स्वच्छता जरूरी
स्वस्थ जीवन जीने को स्वच्छता जरूरी

नई टिहरी: स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत टीएचडीसी में सेमिनार आयोजित किया गया। टीएचडीसी की मुख्य चिकित्साधिकारी नमीता डिमरी व डॉ. एमसी पपनोई ने महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है। यदि हम स्वयं अपने-अपने घरों, आस-पास के स्थलों, सड़कों, रास्तों एवं नालियों को साफ रखेंगे, तो इससे पर्यावरण व वातावरण स्वच्छ रहेगा, जिससे बीमारी फैलने से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास का परिवेश स्वच्छ रखने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में महिलाओं को अहम भूमिका निभानी है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए लोगों को इसके लिए आगे आने का आह्वान किया है। इस अवसर पर गुड्डी देवी, कमला देवी, दीपा देवी, सोना देवी, स्वाति, ममता, अनीता आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी