अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै और नगरपालिका अध्यक्ष में हुई तीखी बहस

बस अड्डे को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै और नगरपालिका अध्यक्ष में तीखी बहस हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:09 PM (IST)
अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै और नगरपालिका अध्यक्ष में हुई तीखी बहस
अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै और नगरपालिका अध्यक्ष में हुई तीखी बहस

टिहरी, जेएनएन। नई टिहरी बस अड्डे को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै और नगरपालिका अध्यक्ष में तीखी बहस हो गई। मामले को बढ़ता देख यहां पर पुलिस तैनात की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। 

दरअसल, टिहरी जिले में बौराड़ी बस अड्डे को जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था। पालिकाध्यक्ष कृषाली ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि बस अड्डे पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जब वह मौके पर पहुंची तो देखा वहां अवैध निर्माण किया जा रहा था। बस अड्डे पर पूरा रास्ता घेर लिया, जिससे वहां आवाजाही करनी मुश्किल हो गई है। 

इस बीच पूर्व मंत्री धनै भी वहां पहुंच गए, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों को शांत कराया। पालिकाध्यक्ष कृषाली ने बताया कि पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने उनके साथ दुव्यर्वहार किया। उन्होंने कहा कि पालिका की संपत्ति पर किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने देंगी। इस संबंध में पूर्व मंत्री धनै ने कहा कि शहर में नगर पालिका की शह पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वह इस संबंध में कोर्ट में याचिका डालेंगे।

इसके बाद पुलिस बल के साथ ही एसडीएम सदर फिंचाराम चौहान भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एसडीएम के सामने अपना-अपना पक्ष रखा बाद में एसडीएम ने यहां पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। बाद में एसडीएम सदर पीआर चौहान ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल से अतिक्रमण तुड़वा दिया।  

यह भी पढ़ें: Encroachment: जिलाधिकारी अतिक्रमण पर गंभीर, बोले योजनाबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे कब्‍जे

सरकारी भूमि पर कब्जा छुड़ाने को जिला प्रशासन गंभीर 

सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों को छुड़ाने के लिए देहरादून जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी ने योजनाबद्ध तरीके से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुए हैं उनकी सूची तैयार की जाए।

यह भी पढ़ें: देहरादून में प्रशासन की टीम ने होटल के अतिक्रमण को ढहाया Dehradun News

chat bot
आपका साथी