सेब सखी प्रोजेक्ट से टिहरी बनेगा एप्पल हब

जिले में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर सेब की खेती बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
सेब सखी प्रोजेक्ट से टिहरी बनेगा एप्पल हब
सेब सखी प्रोजेक्ट से टिहरी बनेगा एप्पल हब

जागरण संवाददाता, नई टिहरी : जिले में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर उद्यान विभाग ने सेब सखी योजना का खाका तैयार किया है। योजना के तहत थौलधार ब्लॉक के कंस्यूड़ गांव की 30 महिला काश्तकारों को समूह बनाकर सेब की बागवानी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद यह महिलाएं जिले में अन्य महिला समूहों को भी बागवानी का प्रशिक्षण देंगी।

टिहरी जिले में सेब उत्पादन बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उद्यान विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसमें महिला समूहों को सेब बागवानी का प्रशिक्षण देना भी शामिल है। योजना के अंतर्गत गांव की तीस महिलाओं को पौड़ी जिले में सेब के बगीचों को देखने और वहां पर किस तरह से बागवानी होती है इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद जिले में यह महिलाएं अन्य महिला समूहों को बागवानी प्रशिक्षण देंगी। कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल उद्यान विभाग महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए के तिथि निर्धारित नहीं कर पाया है। हालांकि जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी ने बताया कि जल्द ही महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी