महेश की गाय, मुलमा की भैंस व हरदी की बकरी प्रथम

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ग्राम्य विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग ने ग्राम पंचायत धमाड़ी में पश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 05:17 PM (IST)
महेश की गाय, मुलमा की  भैंस व हरदी की बकरी प्रथम
महेश की गाय, मुलमा की भैंस व हरदी की बकरी प्रथम

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ग्राम्य विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग ने ग्राम पंचायत धमाड़ी में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया। इनमें महेश की गाय, मुलमा देवी की भैंस एवं हरदी देवी की बकरी ने प्रथम पुरस्कार जीता।

थौलधार विकास खंड की गुसाईं पट्टी की ग्राम पंचायत धमाड़ी में आयोजित पशु प्रदर्शनी में 61 पशुपालकों ने करीब दो सौ पशुओं के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। लालन-पालन के पैमाने पर गाय,भैंस एवं बकरी की प्रतियोगिता में महेश खंडूड़ी ग्राम धमाड़ी की गाय प्रथम, मोहन लाल ग्राम पगारी की द्वितीय एवं सोहन लाल ग्राम धमाड़ी की तृतीय स्थान पर रही। मुलमा देवी ग्राम धमाड़ी की भैंस प्रथम, बेलसिंह धमाड़ी की द्वितीय एवं चन्द्र सिंह धमाड़ी की तृतीय रही। हरदीदेवी धमाड़ी की बकरी प्रथम, हरीदास धमाड़ी की द्वितीय एवं सरत सिंह राणा धमाड़ी की बकरी तृतीय स्थान पर रही। स्थान प्राप्त पशुपालकों को स्टील टंकियां देकर पुरस्कार रूप में प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पशुओं के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्टील डोलची प्रदान की गई। प्रदर्शनी में पशुचिकित्सकों एवं कृषि अधिकारियों ने काश्तकारों को पशुपालन एवं नकदी व मिश्रित खेती, पशुपालन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी बीर सिंह नेगी,राकेश बहुगुणा,ग्राम प्रधान धमाड़ी श्रीमती कमला देवी, ग्राम प्रधान पगारी अमरदेव, क्षेत्र पंचायत सदस्य धमाड़ी चन्द्रप्रकाश खंडूड़ी, पूर्व प्रधान महाबीर सेनवाल,पूर्व क्षेपं भागसिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी