ऑलवेदर रोड का मलबा डालकर प्राकृतिक गदेरा किया बंद

संवाद सूत्र कंडीसौड़ ऑलवेदर रोड में निर्माणदायी संस्था की गैर जिम्मेदार कार्यशैली स्थानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:46 PM (IST)
ऑलवेदर रोड का मलबा डालकर प्राकृतिक गदेरा किया बंद
ऑलवेदर रोड का मलबा डालकर प्राकृतिक गदेरा किया बंद

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ऑलवेदर रोड में निर्माणदायी संस्था की गैर जिम्मेदार कार्यशैली स्थानीय लोगों के विरोध का कारण बन रही है। कंडीसौड़ में कंपनी ने सड़क का मलबा डालकर प्राकृतिक गदेरा को भर दिया। जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

पिछले एक वर्ष से चंबा-धरासू मार्ग पर ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। शुरू से ही डपिग जोन चयन सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा है। अधिकांश स्थानों पर बने डंपिंग जोन निर्माण करने वाली कंपनी के अनुरूप बनाए गए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि कस्बों के पास बड़े डपिग जोन बनाकर पक्के सुरक्षा उपायों के साथ बहुउद्देशीय मैदान विकसित किए जाएं। कंडीसौड़-जसपुर के बीच एक तरफ से डपिग जोन भरकर गधेरा बंद कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि कटान शुरू होने से पहले ही सूखे रिखेड़ी खाला में सुरक्षित पक्के नाले के साथ बड़ा डपिग जोन बनाकर बहुउद्देशीय मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन से लेकर निर्माणदायी संस्था तक ने अभी तक जनभावना के अनुरूप कार्य नहीं किया। इस संबंध में बीआरओ के कमान अधिकारी यश श्रीवास्तव का कहना है कि स्वीकृत स्थलों पर ही मलबा डंप किया जा रहा है। इससे इतर हो रहे कार्य के लिए वह स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

chat bot
आपका साथी