झील किनारे बनी मस्जिद हटाने को लेकर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: टिहरी बांध झील किनारे खांडखाला में अतिक्रमण कर बनायी गयी मस्जिद हटाने को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 10:43 PM (IST)
झील किनारे बनी मस्जिद हटाने को लेकर बनी सहमति
झील किनारे बनी मस्जिद हटाने को लेकर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: टिहरी बांध झील किनारे खांडखाला में अतिक्रमण कर बनायी गयी मस्जिद हटाने को लेकर सहमति बन गई है। मस्जिद का संचालन कर रही समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आपसी माहौल को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को मस्जिद को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांध सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

टिहरी बांध झील के किनारे खांडखाला में अवैध रूप से बनाए गए टिनशेड में लंबे समय से मस्जिद में धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। लगभग तीस साल पहले टिहरी बांध निर्माण के समय श्रमिकों को नमाज पढ़ने के लिए दोबाटा में एक स्थान दिया था। वर्ष 2006 में झील बनने के बाद उक्त स्थान डूब गया तो कुछ श्रमिकों ने खांडखाला में टिनशेड बनाकर नमाज पढ़नी शुरू कर दीं, लेकिन यहां पर बांध की सुरक्षा को देखते हुए काफी समय से उक्त टिनशेड को हटाने की मांग की जा रही थी। स्थानीय निवासियों ने बीती पांच सितंबर को खांडखाला में अवैध निर्माण हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद छह सितंबर को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उक्त टिनशेड में बनी मस्जिद अवैध निकली, जिसके बाद पर्यटन विभाग ने इसे हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया था। इस मामले में बीती 25 सितंबर को स्थानीय निवासी और कुछ संगठनों के सदस्यों ने खांडखाला में फिर से हंगामा किया और खुद ही इसे तोड़ने का प्रयास किया। उस समय एसडीएम अपूर्वा सिंह ने मामला किसी तरह शांत कराया था। अब बुधवार को प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि बांध सुरक्षा और आपसी भाईचारे को देखते हुए गुरुवार को उक्त टिनशेड में बनी मस्जिद और अन्य सामान वहां से हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी