सुलभ शौचालय पर एक साल से लटका है ताला

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ में बने शौचालय पर पिछले एक साल से ताला लटक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:11 PM (IST)
सुलभ शौचालय पर एक  साल से लटका है ताला
सुलभ शौचालय पर एक साल से लटका है ताला

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ में बने शौचालय पर पिछले एक साल से ताला लटका है। जबकि शौचालय के मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का द़रपयोग किया जा रहा है।

ऋषिकेश-गांगेत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड़ में तीन साल पूर्व पर्यटन विभाग ने सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से कंडीसौड़ में पन्द्रह लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया था, लेकिन पर्यटन विभाग ने शौचालय की मरम्मत के नाम पर पूरे दरवाजे, टाइल्स, सीट उखाड़कर नई लगाने का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जो स्थानीय निवासियों के गले नहीं उतर रहा है। साथ नव निर्माण के बाद शौचालय एक वर्ष से अधिक समय से प्रयोग नहीं हो पा रहा है जिससे बाजार में आने जाने वाले यात्रियों व दूर दराज से अपनी रोजमर्रा की खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लाखीराम उनियाल, भूपेन्द्र गुसाईं, राकेश खंडूड़ी का कहना है कि सरकार ने एक तरफ बजट का रोना रोया जाता है वहीं दूसरी ओर वर्तमान में अच्छी खासी स्थिति में संचालित हो रहे सुलभ शौचालय में बेवजह तोड़फोड़कर फिर से चमकाने के नाम पर सरकारी धन का दुरपयोग किया है जबकि इनका निर्माण तीन वर्ष पूर्व ही किया गया था। प्रभारी अधिकारी सुलभ इंटरनेशनल बीके पांडे का कहना है कि पर्यटन विभाग ने निर्माण निगम के माध्यम से कार्य कराया गया है। ऑलवेदर रोड निर्माण के कारण पानी की लाइन अभी तक नहीं जुड़ पाई है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी