तहसील दिवस में 68 शिकायतों का निस्तारण

संवाद सूत्र, नैनबाग: जौनपुर के ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 10:52 PM (IST)
तहसील दिवस में 68 शिकायतों का निस्तारण
तहसील दिवस में 68 शिकायतों का निस्तारण

संवाद सूत्र, नैनबाग: जौनपुर के ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 125 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 68 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को दो सप्ताह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गए।

मंगलवार को जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय पर थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने दर्ज शिकायतों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जयेन्द्र बिजल्वाण महिपाल रावत, वीरेंद्र चौहान ने थत्यूड़ से अलमस भवान देहरादून मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुधारीकरण व मुख्य बाजार थत्यूड़ से ढाणा सड़क के डामरीकरण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार थत्यूड़ व ढाणा में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। रमेश लेखवार ने थत्यूड़ भवान अगलाड़ नदी के किनारे तटबंध लगाने की मांग की। ग्राम सभा परोडी में शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं बनने का मामला उठाते हुए शीघ्र भवन निर्माण की मांग की है। खेमराज भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ सुविधाएं विकसित करने की मांग की। उन्होंने केंद्र में अव्यवस्थाओं की शिकायत भी की, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में अव्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। गंभीर रावत ने नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के नहीं रहने का मामला उठाया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण करने की मांग और ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व. विजेंद्र भट्ट की स्मृति में लगने वाले मेले में 9 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में बिजली की झूलती तारों की समस्या को सामने रखा। तहसील दिवस में कोविड महामारी के दौरान हुई मृत्यु से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुई जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धनोल्टी को ऐसे समस्त मामलों में एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनोल्टी रविद्र जुवांठा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी,ब्लाक प्रमुख जौनपुर सीता रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी