जिले में 64951 बच्चों को लगेगा पोलियो टीका

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले में 17 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 06:23 PM (IST)
जिले में 64951 बच्चों को  लगेगा पोलियो टीका
जिले में 64951 बच्चों को लगेगा पोलियो टीका

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले में 17 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस बार 64951 बच्चों को पोलियो के टीके लगाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

टास्क फोर्स समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं की सक्रिय भूमिका के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता बैठक आयोजित करने को जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा रूपाली ने बताया कि 17 जनवरी से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 680 बूथ बनाए हैं। जिसमें 620 पर्वतीय एवं 20 ढालवाला क्षेत्र में स्थित हैं। इसमें कुल 264 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। टीकाकरण अभियान में कुल 2600 कर्मचारियों को लगाया जा रहा है। वहीं घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण के लिए कुल 1257 टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जनपद के 0-5 वर्ष के 64951 बच्चों को पल्स पोलियो का टीका लगाया जाना है। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभाग पूरी रूपरेखा तैयार कर लें ताकि वैक्सीनेशन की तिथि निर्धारित होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। बैठक में सीएमएस नरेंद्रनगर डॉ. अनिल नेगी, डॉ एसपी सेमवाल, डीपीआरओ चमन सिंह राठौर, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईओ नगर पालिका टिहरी राजेंद्र सजवाण आदि मौजूद थे। फोटो 4एनडब्ल्यूटीपी 2

chat bot
आपका साथी