बच्छणस्यूं के बामसू-चौथला में एक माह से पानी का संकट

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग बच्छणस्यूं क्षेत्र के बामसू-चौथला-बाड़ा पेयजल योजना से जलापूर्ति न होने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:27 PM (IST)
बच्छणस्यूं के बामसू-चौथला में एक माह से पानी का संकट
बच्छणस्यूं के बामसू-चौथला में एक माह से पानी का संकट

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र के बामसू-चौथला-बाड़ा पेयजल योजना से जलापूर्ति न होने से क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने के साथ ही पेयजल योजना का निरीक्षण करवाकर मरम्मत करवाने की मांग की है।

वैसे तो बच्छणस्यूं क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल का संकट बना हुआ है, लेकिन इन दिनों बामसू चौथला में पिछले एक माह से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। मवेशियों के लिए भी पानी जुटाना काफी मुश्किल हो रहा है। बामसू-चौथला-बाड़ा पेयजल योजना पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। प्रधान सुधा कंडारी, विक्रम कंडारी, सुखदेव सिंह ने कहा कि निर्माण के बाद से ही यह योजना हवा में झूल रही थी। उन्होंने कहा कि इस योजना में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। साढ़े नौ किमी की इस योजना के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ग्रामीणों ने कहा कि योजना को क्षति पहुंचने से पानी का संकट गहरा गया है। बताया कि पेयजल स्त्रोत पर बनाया चैंबर खराब पड़ा है। पानी की सप्लाई सीधे गदेरे से हो रही है। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि पेयजल योजना पर हुए घटिया निर्माण के चलते ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से वार्ता करते हुए जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने को कहा।

chat bot
आपका साथी