घरों के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दें

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में डेंगू रोकथाम पखवाड़े के अवसर पर गोष्ठी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:20 PM (IST)
घरों के आसपास पानी  एकत्रित नहीं होने दें
घरों के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दें

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में डेंगू रोकथाम पखवाड़े के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डेंगू के कारण, बचाव एवं सुझाव पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने देने पर जोर दिया गया।

नगर पालिका सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के डा. शाकिब हुसैन ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता के ²ष्टिगत 30 सितंबर तक डेंगू पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकस्मात तेज सिर दर्द, बुखार होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, शरीर में लाल चकते आना डेंगू के लक्षण हैं। डेंगू से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि डेंगू मच्छर को पनपने ही न दिया जाए। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, रुके हुए पानी में मच्छर पैदा हो सकते हैं। अक्टूबर माह तक डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है। कहा कि घरों में कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें, जहां पानी एकत्र हो सकता है। वहां डेंगू मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है। लिहाजा ऐसे स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों पर साफ सफाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने भी डेंगू से बचाव के लिए जानकारी प्रसारित करने पर जोर दिया। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी