घोलतीर-कोठगी पुल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: घोलतीर-कोठगी मोटरपुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय जनता ने जोरदार प्रदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:23 PM (IST)
घोलतीर-कोठगी पुल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घोलतीर-कोठगी पुल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: घोलतीर-कोठगी मोटरपुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय जनता ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं ग्रामीण अनदीप नेगी का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल से अनदीप के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया।

बीते शुक्रवार को कोठगी में ग्रामीण अनदीप ने अनशन शुरू किया था। इसके बाद रविवार को भी उनका अनशन जारी रहा। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान अनदीप नेगी ने कहा कि मोटरपुल निर्माण को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जब तक पुल निर्माण को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती, उनका अनशन जारी रहेगा। वहीं मेडिकल की टीम ने अनशनकारी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। डाक्टरों के मुताबिक अनदीप के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी का कहना है कि लंबे समय से जनता मोटरपुल निर्माण की मांग कर रही है। लेकिन, सरकार इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। कहा कि तल्लानागपुर और दशज्यूला पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने के लिए वर्ष 2005-06 में स्वीकृत घोलतीर-कोठगी मोटर पुल का निर्माण अभी तक शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हर चुनाव में नेता आते हैं और पुल निर्माण का वादा कर चले जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई इस पर ध्यान नहीं देता। इस मौके पर उक्रांद नेता मोहित डिमरी, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान छिनका देवेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान क्वीली भगवती भिलंगवाल, सरपंच सुरेंद्र सिंह जग्गी, उक्रांद नेता सरला खंडूड़ी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज भारती, उप प्रधान क्वीली राकेश पुरोहित समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी