तल्लानागपुर क्षेत्र के उतरासू गांव को सड़क का इंतजार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के उतरासू गांव के ग्रामीण मोटर मार्ग के अभाव में करीब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:38 PM (IST)
तल्लानागपुर क्षेत्र के उतरासू  गांव को सड़क का इंतजार
तल्लानागपुर क्षेत्र के उतरासू गांव को सड़क का इंतजार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के उतरासू गांव के ग्रामीण मोटर मार्ग के अभाव में करीब तीन किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर है। प्रतिदिन अपने पीठ पर सामान ढोकर अपने गंतव्य को पहुंचना पड़ता है। मोटर मार्ग के अभाव में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सरकार पर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

पिछले लंबे समय से उतरासू गांव के ग्रामीण मोटर मार्ग की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। मोटर मार्ग न होने से छात्रों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए तीन से चार किलोमीटर दूर चोपड़ा जाना पड़ता है। छात्रों को घने जंगल के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में हर समय जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है। यही नहीं गांव में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे सड़क मार्ग तक चारपाई पर ले जाना पड़ता है। इस गांव में सड़क तो दूर पैदल चलने के लिए सीसी मार्ग भी नहीं बनाए गए हैं। सड़क के लिए ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है। उक्रांद के युवा नेता मोहित डिमरी का कहना है कि सड़क के लिए सभी लोगों को एकजुटता से लड़ाई लड़नी होगी। तभी सरकारें नींद से जागेंगी। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उत्तराखंड क्रांति दल ग्रामीणों के साथ खड़ा है। ग्रामीण बलवीर सिंह, सूरज सिंह, अरविद सिंह, लक्ष्मण सिंह का कहना है कि ग्रामीण पिछले समय से गांव को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन गांव की कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिससे गांव से ग्रामीणों का पलायन जारी है। सड़क के साथ ही गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य की भी कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी