तीन लाख के गहनों की चोरी में दो गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्यालय में एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करीब तीन लाख के गह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:41 PM (IST)
तीन लाख के गहनों की चोरी में दो गिरफ्तार, एक फरार
तीन लाख के गहनों की चोरी में दो गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्यालय में एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करीब तीन लाख के गहनों समेत पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गहने एक ट्रक में छिपाकर रखे गए थे। जिन्हें बाहर ले जाकर बेचने की योजना थी। दोनों आरोपित हरिद्वार के हैं। चोरी का एक आरोपित फरार है।

राकेश वर्मा की मुख्य बाजार में गणेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 20 जून को चोरों ने शटर तोड़कर गहने चोरी कर लिए थे। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि मंगलवार रात में कस्बा रुद्रप्रयाग में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास चेकिग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाईं ने रोका। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपने नाम नाम गुलशेर एवं फरमान बताए। उनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत होने पर कोतवाली में सख्ती से पूछताछ में गणेश ज्वेलर्स में चोरी को अंजाम देना पता चला। आरोपितों की निशानदेही पर घनसाली मयाली रोड के बीच में खड़े ट्रक में चोरी सामान, गहने एवं शटर और ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रौड को बरामद किया गया है। गहनों में बिछुए, पेंडेंट, घुंघरू, मंगलसूत्र, नथ, पौंछी, हार, गुलोबंद, पाजेब,बाली, मूर्तियां, कान के झाले शामिल थे। गिरफ्तार आरोपितों में मो. शमशेर पुत्र जुल्फिकार निवासी मोहल्ला डांडी, रामपुर चुंगी के पास, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार, फरमान पुत्र शौकत निवासी डांडी मोहल्ला रामपुर चुंगी के पास, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार शामिल है, जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है।

chat bot
आपका साथी