तुंगनाथ मंदिर में गाय के दूध से हो रहा अभिषेक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ समाज सेवा समिति के प्रयासों से प्रतिदिन भगवान तुंगनाथ का अभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:35 PM (IST)
तुंगनाथ मंदिर में गाय के  दूध से हो रहा अभिषेक
तुंगनाथ मंदिर में गाय के दूध से हो रहा अभिषेक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ समाज सेवा समिति के प्रयासों से प्रतिदिन भगवान तुंगनाथ का अभिषेक गाय के दूध किया जा रहा है। जबकि केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को एक दुधारू गाय भेंट की है, जो प्रतिदिन तुंगनाथ धाम पहुंचकर पुजारी को गाय को दूध दे रहे हैं।

केदारनाथ समाज सेवा अध्यक्ष राज शेखर लिग ने बताया कि दो वर्ष पूर्व तक भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहित समाज, व्यापारियों तथा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों का निरन्तर तुंगनाथ धाम में आवागमन बना रहता था। इसके चलते समय पर भगवान तुंगनाथ का गाय के दूध से अभिषेक किया जाता था। विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित है। इस कारण तुंगनाथ धाम में स्थानीय श्रद्धालुओं का आवागमन बंद है। इससे भगवान तुंगनाथ का गाय के दूध से अभिषेक नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भगवान तुंगनाथ का प्रतिदिन गाय के दूध से अभिषेक होगा। इसके लिए स्थानीय पशुपालक को गाय भेंट कर दी गयी है, तथा पशुपालक प्रतिदिन बुग्यालों से सुबह गाय का दूध तुंगनाथ धाम पहुंचाएगा। जिसके बाद पुरोहितों व वेदपाठी भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिग पर प्रतिदिन गाय के दूध से अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को चोपता के बुग्यालों में प्रवास कर रहे बरंगाली के पशुपालक लखपत सिंह राणा को दुधारू गाय विधि-विधान से संकल्प कर सौंप दी है। पशुपालक लखपत सिंह राणा ने बताया कि अभी वे चोपता के नजदीकी बुग्यालों में प्रवास कर रहे हैं, तथा बरसात शुरू होने पर वे भी धीरे-धीरे तुंगनाथ धाम के आसपास के बुग्यालों की ओर रूख करेंगे। इस मौके पर दीना देवी व नवदीप नेगी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी