लोनिवि की ओर से ई-टेंडर निकालने पर भड़का ठेकेदार संघ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: लोनिवि अधिकारियों की ओर से लिखित आश्वासन के बावजूद निर्माण कार्यों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 06:32 PM (IST)
लोनिवि की ओर से ई-टेंडर निकालने पर भड़का ठेकेदार संघ
लोनिवि की ओर से ई-टेंडर निकालने पर भड़का ठेकेदार संघ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: लोनिवि अधिकारियों की ओर से लिखित आश्वासन के बावजूद निर्माण कार्यों के लिए ई-टेंडरिग निकालने को लेकर ठेकेदार संघ ने खासा रोष जताया है। कहा कि यदि शीघ्र विभाग की ओर से ई निविदाएं निरस्त नहीं की जाती हैं तो उन्हें मजबूरन फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

ठेकेदार संघ ने लोनिवि अधिशासी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में कहा कि बीती पांच अक्टूबर से ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग विभिन्न निर्माणदायी विभागों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। इसमें ठेकेदारों की मुख्य मांग ई टेडरिग व्यवस्था को समाप्त करना है। लोनिवि रुद्रप्रयाग में ठेकेदारों की ओर से दिए गए धरने के बाद लोनिवि के अधिकारियों ने ई टेंडरिग के बजाय समाचार पत्रों में निविदाएं आमंत्रित करने संबंधित लिखित आश्वासन दिया गया था। लेकिन, विभाग की ओर से कई निर्माण कार्यों की ई-निविदाएं प्रकाशित की गई हैं। इनमें रायडी-अरखुड मोटरमार्ग, पैंयताल-चिरबटिया मोटरमार्ग, तैला मोटरमार्ग, सिगोड गांव-सिल्ला मोटरमार्ग कटिग व स्क्रबर का निर्माण कार्य शामिल है। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से कार्यदायी संस्थाओं से ई-टेंडरिग के जरिये निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे छोटे व मझोले ठेकेदार बेरोजगार हो रहे हैं। कहा कि यदि विभाग की ओर से ई निविदा को निरस्त कर समाचार पत्रों के माध्यम से निविदा नहीं निकाली जाती है तो ठेकेदारों को फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। ज्ञापन में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र गोस्वामी, नरेंद्र सिंह, गोविद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, अजय पंवार, नरेंद्र ममगाईं, सुंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह समेत कई ठेकेदारों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी