पर्यटन विभाग चालकों को देगा आर्थिक मदद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कोविड-19 संक्रमण महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पर पड़े गंभीर प्रतिकूल प्रभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:08 PM (IST)
पर्यटन विभाग चालकों  को देगा आर्थिक मदद
पर्यटन विभाग चालकों को देगा आर्थिक मदद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कोविड-19 संक्रमण महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पर पड़े गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत पर्यटन विभाग यात्री वाहनों के चालक व परिचालकों को वन टाइम आर्थिक सहायता देगा। इसके लिए सभी व्यवसायिक वाहन चालक व परिचालकों को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके बाद उनके खातों में सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने से पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सभी व्यवसायिक वाहन चालक व परिचालकों को पर्यटन विभाग एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रहा है। वन टाइम आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली इस राशि के लिए सभी व्यवसायिक वाहन चालक व परिचालकों को अपना पंजीकरण परिवहन विभाग की वेबसाइट ग्रीनकार्ड, डाटाबैंक पर 15 नवंबर 2020 तक कराना होगा। कहा कि पंजीकरण में ड्राईविग लाइसेंस, वाहन व बैंक से संबंधित विवरण देना है। अनुमोदन के बाद वन टाइम आर्थिक सहायता बैंक खाते में आएगी, इसलिए सही सूचना फीड करें ताकि वास्तविक लाभार्थी को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। उन्होंने जनपद के सभी व्यवसायिक यात्री वाहनों के चालक व परिचालकों से आर्थिक सहायता के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी