नवयुवक मंगल दल ने चलाया सफाई अभियान

गुप्तकाशी: नवयुवक मंगल दल देवली भणिग्राम के युवकों ने गांव के प्रमुख मार्गों एवं प्राकृतिक पानी के स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
नवयुवक मंगल दल ने चलाया सफाई अभियान
नवयुवक मंगल दल ने चलाया सफाई अभियान

गुप्तकाशी: नवयुवक मंगल दल देवली भणिग्राम के युवकों ने गांव के प्रमुख मार्गों एवं प्राकृतिक पानी के स्रोतों पर सफाई अभियान चलाया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया। युवकों की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना भी की।

केदारघाटी के देवली भणिग्राम में युवक मंगल दल का गठन हुआ, जिससे युवा स्वच्छता के प्रति जागरूक दिख रहे हैं। रविवार को युवाओं ने गांव के पैदल रास्तों, प्राकृतिक जलस्त्रोतों, बंद नालियों की साफ सफाई की तथा इस कूडे़ का निस्तारण भी किया। इसके अलावा, युवाओं ने वर्षों से बंद पडे़ रास्तों को खोलने के साथ ही उनकी मरम्मत करने की शुरूआत भी कर ली है, जिससे अब गांव स्वच्छ नजर आएगा। उन्होंने गांव के सभी ग्रामीणों से सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाने एवं इसके प्रति जागरूक होने की अपील भी की।

नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष बीरेश बगवाड़ी ने कहा कि पूरी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसलिए गांव में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर दी गई है। यह अभियान समय-समय पर यूं ही चलता रहेगा, जिससे अन्य गांवों के लोग भी इस अभियान से सीख ले सकें।

chat bot
आपका साथी