अच्छे अभिनय पर सूर्पणखा के पात्र ने बटोरी तालियां

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र के जुंटाई में आयोजित रामलीला मंचन के सातवें दिन सूर्पण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 10:30 PM (IST)
अच्छे अभिनय पर सूर्पणखा के पात्र ने बटोरी तालियां
अच्छे अभिनय पर सूर्पणखा के पात्र ने बटोरी तालियां

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र के जुंटाई में आयोजित रामलीला मंचन के सातवें दिन सूर्पणखा लीला का मंचन किया गया, जिसमें सूर्पणखा के पात्र अंकित रावत ने अपने अभिनय से जमकर तालियां बटोरी।

मंचन के दौरान सूर्पणखा पहले राम और फिर लक्ष्मण के पास विवाह का प्रस्ताव रखती है, लेकिन लक्ष्मण उन्हें मना कर देते हैं और राम के पास वापस जाने के लिए कहते हैं। बार-बार एक दूसरे से प्रस्ताव रखने के बाद सूर्पणखा ने कहा कि वह अभी सीता को मार देगी, तो आपके विवाहित होने की समस्या ही नहीं बचेगी। इस पर लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं और सूर्पणखा की नाक काट देते है। सूर्पणखा अपने भाई खर के पास जाती है तो खर राम और लक्ष्मण को मारने के लिए राक्षस भेजते हैं, लेकिन राम सभी राक्षसों को मार देते हैं। इसके बाद सूर्पणखा रावण के पास जाती है और रावण उसे आश्वास्त करते हैं कि वह उसके अपमान का बदला जरूर लेंगे। बाद में रावण ने सीता का अपहरण कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो पर चलकर ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कठैत, प्रदीप नेगी, प्रकाश रावत, रामलीला कमेटी के संरक्षक जगत नेगी, अध्यक्ष विक्रम नेगी, सचिव हरी नेगी, कोषाध्यक्ष रामदयाल रावत, कैलाश, डॉ प्रकाश चमोली, सोबन सिंह नेगी, अंकित रावत, जय किशन नौटियाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। मंच का संचालन सोबन नेगी व बलबीर पटवाल ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी