केदारनाथ विधायक ने दिया ठेकेदारों को समर्थन

रुद्रप्रयाग: ई-टेंडरिग व लंबित भुगतान बिलों को लेकर ठेकेदार संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:10 AM (IST)
केदारनाथ विधायक ने दिया ठेकेदारों को समर्थन
केदारनाथ विधायक ने दिया ठेकेदारों को समर्थन

रुद्रप्रयाग: ई-टेंडरिग व लंबित भुगतान बिलों को लेकर ठेकेदार संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को धरने को केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी समर्थन दिया।

गुरुवार को भी जिले के सभी ठेकेदार लोनिवि कार्यालय के सामने एकत्र हुए। इसके बाद ई टेंडरिग समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जो चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि संघ की मांगें जायज हैं, जो जल्द ही पूरी होनी चाहिए। कहा कि निर्माण कार्यों की सभी निविदाएं समाचार पत्रों में प्रकाशित होनी चाहिए। ठेकेदारों ने कहा कि रुद्रप्रयाग में ई टेंडरिग व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। साथ ही लंबे समय से विभागों में लंबित भुगतान को शीघ्र संबंधित विभाग की ओर से भुगतान किया जाए। कहा कि ई टेंडरिग व्यवस्था से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे ठेकेदार हुए हैं। उन्हें कार्य न मिलने से आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। धरना देने वालों नरेंद्र सिंह, अजय पंवार, शैलेंद्र गोस्वामी, प्रवीन रावत, कुलदीप सिंह, धन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल पुरोहित, चैन सिंह समेत कई ठेकेदार उपस्थित थे।(संस)

chat bot
आपका साथी