स्यूंणी ने उफरैखेतु को हरा टूर्नामेंट जीता

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्यूंणी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
स्यूंणी ने उफरैखेतु को  हरा टूर्नामेंट जीता
स्यूंणी ने उफरैखेतु को हरा टूर्नामेंट जीता

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्यूंणी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्यूंणी की टीम ने उफरैखेतु को पांच विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। अंत में विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्यूंणी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला उफरैखेतु व स्यूंणी के बीच खेला गया, जिसमें उफरैखेतु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी स्यूंणी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज का ़िखताब राजन को मिला। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि पहाड़ के युवाओं को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध नहीं हैं। बिना संसाधनों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल मैदान न होने के बावजूद भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच की तरह ही हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। डिमरी ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान गुलाब सिंह रावत ने टूर्नामेंट के सफल संचालन पर सभी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रधान स्यूंणी राकेश चंद्र, कमोल्डी के प्रधान अनूप चौधरी, भगत चौहान, संदीप भट्टकोटी, प्रदीप रावत, संदीप रावत, सते सिंह कंडारी, धुव्र सिंह रावत समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी