अनुशासन में रह कर करें पार्टी को मजबूत: दिवाकर

उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में कार्यकत्र्ताओं को निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:32 AM (IST)
अनुशासन में रह कर करें पार्टी को मजबूत: दिवाकर
अनुशासन में रह कर करें पार्टी को मजबूत: दिवाकर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहकर पार्टी को मजबूत करने, मिशन 2022 चुनाव में एकजुट होकर जनता का विश्वास जीतने, तथा युवा व मातृ शक्ति को पार्टी से अधिक से अधिक जोड़ने के आह्वान के साथ संपन्न हो गई।

रुद्रप्रयाग में आयोजित केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे व अंतिम दिन केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता अनुशासित होकर दल हित में कार्य करें। दो दिवसीय बैठक में संगठन की मजबूती का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में मिशन 2022 चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। दूसरे दिन तय एजेंडे दल में अनुशासन, दल की आर्थिक स्थिति व दल के भावी कार्यक्रमों पर सदन में चर्चा हुई। प्रदेश भर से आए कार्यकारिणी सदस्यों ने वर्तमान राजनीतिक हालातों पर खुल कर अपना मत सदन में रखा व सुझाव दिया कि जनता से संवाद कर मातृ शक्ति व युवा शक्ति को दल से जोड़कर प्रदेश में सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित किया जाए। सदन में पुराने साथियों की दल में वापसी व प्रदेश में क्षेत्रीय पैरोकार संगठनों को दल से जोड़ने हेतु कमेठी गठन, प्रवासी व होटलियर के रोजगार, पदोन्नति में आरक्षण के विरोध व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, दल का ट्रेड यूनियन का सृजन, भ्रष्टाचार का आरोप लगे प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस्तीफा, उद्योगों व गैर सरकारी संस्थाओं मे स्थानीय यूवाओं को 80 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने, गैरसैंण स्थाई राजधानी, राज्य में धारा 371 लागू करने, दिगधार बड़मा जखोली में लंबित सैनिक स्कूल निर्माण शुरु करने, विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले अगस्त्यमुनि विकास खंड का पुनर्गठन कर नया विकासखंड सृजित करने, देवस्थान बोर्ड को भंग करने सहित 27 राजनीतिक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किए गए।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंन्द्र सिंह पंवार, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय महामंत्री किशोरी नंदन डोभाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लताफत हुसैन, ब्रह्मानंद डालाकोटी, गिरीश शाह, कुंदन सिंह बिष्ट, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, रणजीत सिंह गड़ाकोटी, महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, किसन सिंह रावत, विष्णु पाल सिंह रावत, केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली, मीडिया प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल, केंद्रीय सचिव उत्तम रावत सहित सदस्य उपस्थित थे।

अंत में दल के वरिष्ठ नेता गंगाधर सेमवाल, सतीश सेमवाल, दर्शन सिंह बिष्ट, लक्षमण सिंह राणा को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि दी गई।

chat bot
आपका साथी